.

.
.

आजमगढ़: शराब तस्कर गिरोह का डी-90 गैंग पंजीकृत


जहानागंज पुलिस नेशराब तस्कर झिनक यादव के गैंग पंजीकृत किया

आजमगढ़: जहानागंज पुलिस ने बुधवार को शराब तस्कर झिनक यादव के गैंग को पंजीकृत किया है। इस गैंग की पहचान डी-90 से हाेगी। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि गैंग लीडर झिनकू यादव उर्फ झिनक उर्फ उमाकांत यादव निवासी धरमनपुर थाना जहानागंज एक संगठित गैंग बनाकर आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए मिश्रित शराब तैयार कर बेचता है। गैंग के क्रियाकलापों पर सूक्ष्म व पैनी दृष्टी रखने के उद्देश्य से शराब तस्कर गैंग के रूप में पंजीकृत किया गया है। जिसके सदस्य राम दुलारे राजभर निवासी खल्लोपुर है। इस गैंग की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एसओजी टीम व जहानागंज थाने की पुलिस को लगाया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment