मेडिकल कालेज में जूनियर डॉक्टरों की संख्या अब 89 हो गई
आजमगढ़: चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल को 23 जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर मिले हैं। इसके लिए बुधवार की सुबह 10 से शाम छह बजे तक साक्षात्कार लिया गया। प्रदेश भर से 96 डाक्टर विभिन्न संस्थानों से साक्षात्कार के लिए आए थे। अब तक राजकीय मेडिकल कालेज में 66 जूनियर डाक्टर कार्यरत थे। अब 23 डाक्टरों को मिलाकर संख्या 89 हो गई। साक्षात्कार के लिए प्रधानाचार्य आरपी शर्मा के नेतृत्व में बनाई गई पांच सदस्यीय टीम में चिकित्सा अधीक्षक एमके गुप्ता, बाल रोग विभाग अध्यक्ष दीपक पांडेय, नेत्र विभाग के अध्यक्ष मोहम्मद अरशद तथा डा. राजीव कुमार गौतम शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment