गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के बलुअरा गांव की घटना, खेत में फेंका मिला खाली बक्सा, अटैची व कपड़े
आजमगढ़: गंभीरपुर थानाक्षेत्र के बलुआ गांव में सोमवार की रात चोर घर में सेंध लगा कर दो लाख नकदी सहित सात लाख के जेवर उठा ले गए। घटना की जानकारी लोगों को मंगलवार की सुबह हुई। सर्वजीत यादव के बेटी की सोमवार की रात तबियत खराब हो गई। परिवार के लोग घर में ताला बंद कर बेटी को लेकर फरिहा अस्पताल चले गए। रात में वहीं रूक गए। मंगलवार की सुबह घर पहुंचे तो पीछे से सेंध कटी थी अंदर समान बिखरा पड़ा था। जिसे देख लोगों के होश उड़ गए। सर्वजीत ने बताया दो लाख नगद व करीब सात लाख रुपये के 20 थान जेवर चोर उठा ले गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की गंभीरपुर थाना प्रभारी राम प्रकाश बिंद ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है जांच की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment