पत्नी ने जहर खाना बताया, शरीर पर चोट के निशान देख मामला उलझा, पुलिस ने पीएम के लिए शव भेजा
आजमगढ़: शहर के सिधारी कस्बे में स्थित ससुराल में रह रहे 26 वर्षीय युवक की शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने जहां पति द्वारा जहर खा लेने की बात कही है, वहीं मृतक के शरीर पर चोट के निशान देख परिजन गंभीर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव बाजार निवासी अमित गुप्ता (26) पुत्र कन्हैया गुप्ता काफी दिनों से सिधारी कस्बा स्थित अपनी ससुराल में रह रहा था। परिवार की आजीविका चलाने के लिए वह मजदूरी का कार्य करता था। शुक्रवार की दोपहर अमित की पत्नी ने ससुराल वालों को फोन पर पति के जहर खा लेने की जानकारी देते हुए उन्हें अस्पताल बुलाया। सूचना पाकर अमित के परिजन भागकर अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। परिजन शव लेकर अपने घर पहुंचे और मृतक के शरीर पर चोट के निशान देख इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को देते हुए अमित की मौत को संदिग्ध बताया। परिजनों द्वारा आरोप लगाए जाने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की एक पुत्री बताई गई है। घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Blogger Comment
Facebook Comment