.

.
.

आजमगढ़: एसपी ने किया फूलपुर थाने का निरीक्षण,साफ- सफाई पर जताई नाराजगी



टॉप टेन के फरार चार आरोपियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश

शस्त्र परीक्षा में तीन सिपाही हुए पास, दिया नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र

आजमगढ़: एसपी अनुराग आर्य ने जिले के फूलपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में थाने की साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। इसके लिए एसपी अनुराग आर्य ने साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही थाना परिसर में बड़ी संख्या में बेतरतीब वाहन खड़े थे। इसके लिए इंस्पेक्टर को निर्देश देते हुए सही से खड़ा कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही थाने में आने वाले घरेलू विवाद के प्रकरणों में वसूली वारंट तामील कर शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया। एसपी अनुराग आर्य ने थाने के इंस्पेक्टर व मालखाना मोहर्रिर को चेतावनी भी दी है। निरीक्षण के दौरान एसपी ने फूलपुर थाने में तैनात सिपाहियों का शस्त्र ट्रायल लिया। इस ट्रायल में छह सिपाही शामिल हुए। कप्तान की परीक्षा में तीन सिपाही फेल हुए जबकि तीन सिपाही पास हुए। पास हुए तीन सिपाहियों द्वारा 35 सेंकेड में शस्त्र खोलकर जोड़ने के लिए प्रत्येक को एक हजार व प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया। इन सिपाहियों में सत्येद्र कुमार, सोनू यादव व दयाशंकर यादव हैं, जिन्हें पुरस्कृत एसपी अनुराग आर्य ने टॉप टेन के फरार चार अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके साथ ही वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही व गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर NBW/82/83 की कार्यवाही की जाय। अवैध शराब की बिक्री, भंडारण पर प्रभावी कार्रवाई, समय-समय पर स्थान बदलकर चेकिंग, गोकशी में तीन मामलों में गैंगेस्टर की कार्रवाई के निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही मालखाना मोहर्रिर व थाना प्रभारी फूलपुर को चेतावनी दी गई है। इस निरीक्षण में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल व सीओ फूलपुर गोपाल स्वरूप बाजपेई उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment