.

.
.

आजमगढ़: वाहनों के कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान



दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टीनगंज बाजार के मध्य स्थित दुकान में हुई घटना

कर्मचारी व मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई

आजमगढ़: जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टीनगंज बाजार के मध्य स्थित वाहनों के कबाड़ की दुकान में सोमवार की दोपहर में लगी भयंकर आग ने जमकर तबाही मचाई। इसमें रखा कई लाख का सामान राख हो गया। कर्मचारी व लगभग दो दर्जन मजदूरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान मचाई। दमकल की तीन गाड़ियों के घंटों मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया। एसडीएम व तहसीलदार भी मौके पर डटे रहे। बीडी गुप्ता की मार्टीनगंज बाजार से सटी हुई कबाड़ की बड़ी दुकान है। यह पुराने वाहनों के साथ ही बड़े पैमाने पर जले मोबिल की भी खरीदारी करते हैं। वाहनों को काटकर उसका पार्ट अलग-अलग बेचते हैं। सोमवार की दोपहर में एक वाहन को मजदूर कटर से काट रहे थे। इसी बीच निकली चिगारी ने वहां रखे मोबिल को पकड़ लिया। देखते ही देखते आग पूरे दुकान में फैल गई। कर्मचारी व मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। आसमान में काले धुएं के गुबार छा जाने से बाजार के लोगों की परेशानी बढ़ गई। अगल-बगल के लोग टुल्लू पंप आदि से आग को काबू करने में जुट गए।
सूचना पाते ही दमकल की तीन गाड़ियां थोड़ी विलंब से पहुंचीं जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त था। ग्रामीणों के सहयोग से आग को काबू करने में फायर ब्रिगेड के जवान लग गए। एसडीएम अनिल चतुर्वेदी, तहसीलदार हेमंत कुमार व चौकी प्रभारी मनीष उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गए थे। तीन घंटे के बाद किसी तरह आग को नियंत्रित किया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि कबाड़ के दुकानदार के पास लाइसेंस था। घटना की जांच की जा रही है। पीड़ित ने बताया कि कई लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment