वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर ग्रामीण आजीविका मिशन के समस्त स्टाफ का आंदोलन जारी
आजमगढ़: वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला इकाई के समस्त जिला मिशन प्रबंधक, ब्लाक मिशन प्रबंधक एवं कंप्यूटर आपरेटरों का आंदोलन शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। कार्य बहिष्कार के साथ ही विकास भवन के समक्ष काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के जिलाध्यक्ष शशि शेखर सिंह ने बताया कि समस्त विकास खंडों में तैनात मिशन स्टाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश महामंत्री शांतिशरण सिंह ने मिशन स्टाप की मांगों का समर्थन किया। कहाकि 2015 से कर्मचारियों को सात फीसद वेतन वृद्धि देने का प्रावधान है लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। 2015 के बाद से अब तक मंहगाई बहुत बढ़ गई है। प्रदेश सरकार ने भी बच्चों की फीस में लगभग 10 फीसद की वृद्धि की है। कर्मचारियों के वेतन वृद्धि के साथ-साथ एरियर का भी लाभ मिलना चाहिए। समस्त कर्मचारियों के दो बच्चों के लिए शिक्षा भत्ता, लैपटाप भत्ता, बीमा योजना व एचआर पालिसी व इपीएफ का लाभ मिले। बार-बार होने वाले स्थानांतरण को रोकने और विभाग में आउटसोर्सिंग व्यवस्था बंद होनी चाहिए। सच्चिदानंद सिंह, योगेश पांडेय, प्रवीण राय, विवेकानंद गौतम, शिवलाल यादव, रामफूल यादव, विजय सिंह, ममता कुमारी, महिमा भारती, सरोज देवी, प्रशांत सिंह, विजय प्रकाश, निर्मल श्रीवास्तव, श्यामबिहारी प्रजापति, सलीम अब्बास थे।
Blogger Comment
Facebook Comment