.

.
.

आजमगढ़ः मुबारकपुर में प्रशासन ने मंदिर-मस्जिदों से उतरवाए अतिरिक्त लाउडस्पीकर



धर्म स्थलों मे आवश्यकता से अधिक लाउडस्पीकर हटवाए गए

मुबारकपुर/आजमगढ़। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के क्रम मे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जनपदों के अपने मातहतों के आदेश के क्रम मे स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को लगभग 80 मस्जिदों व मंदिरों मे आवश्यकताओं से अधिक लाउडस्पीकर लगाने को संज्ञान मे लेकर अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह, प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह व चौकी प्रभारी कस्बा राजीव कुमार सिंह मय फोर्स द्वारा कस्बा मुबारकपुर,ग्रामीणों में स्थित मंदिर व मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटवाने का आदेश दिया था।मंगलवार को स्वयं खड़ा होकर उतरवाने की कार्यवाई प्रशासन ने किया। दरअसल, मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले न्यायालय के आदेश को संज्ञान में लेते हुए उक्त कार्यवाई का आदेश दिया है । अधिशाषी अधिकारी प्रतिभा सिंह, थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि लाउडस्पीकर की आवाज 55 डिसिबल दिन मे तो 40 डिसिबल रात्रि मे होना है और प्रत्येक मस्जिदों, मंदिरों में एक लाउडस्पीकर होना चाहिए प्रशासन कि उक्त कार्यवाई कि चर्चा जोरों पर है और सभी वर्ग के लोगों ने कहा की न्यायालय के आदेशों का पालन होगा। इस कार्यवाई मे अंबरीश राजस्व निरीक्षक, अवधेश कुशवाहा, सद्दाम, सुधीर कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment