अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन दिया
संरक्षित पशुओं की बेहतर व्यवस्था को लेकर डीएम ने की पहल
आजमगढ़: जिले के गो-आश्रय स्थलों को सुचारु रूप से संचालित करने और उसमें संरक्षित बेसहारा पशुओं की बेहतर व्यवस्था को लेकर डीएम विशाल भारद्वाज ने अच्छी पहल की है। सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने एक दिन के वेतन को गो-आश्रय स्थल समिति को देने का निर्णय लिया है। पहले दिन गुरुवार को सबसे अधिक सहयोग आबकारी विभाग से शुरू हुआ। जिला आबकारी अधिकारी अनूप कुमार शर्मा ने विभाग की तरफ से 52,312 रुपये का चेक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा.वीके सिंह को दिया। इसके अलावा जिला पंचायत विभाग की तरफ से 33,000 रुपये और पशुपालन विभाग की तरफ से 30,000 रुपये का चेक दिया गया। एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने अपना एक दिन की वेतन 5,000 रुपये व जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दुबे ने 6,000 रुपये का चेक अपनी तरफ से सीवीओ को दिया। इस तरह पहले दिन लगभग 1,53,000 रुपये का चेक अलग-अलग विभागों से मिल चुका था। डीएम ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य गो-आश्रय स्थलों के प्रति जनसहभागिता बढ़ाना है। गो-आश्रय स्थल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। इसमें स्वयं सहायता समूह को जोड़ा गया है, जिससे समूह को भी आमदनी हो और गो-आश्रय स्थल को भी मदद मिल सके। पशुओं के चारे के लिए सभी को चरागाह से टैग किया जा रहा है जिससे यहां पर चारे की व्यवस्था की जा सके।
Blogger Comment
Facebook Comment