दिन में 12 तक बजे तक गेट पर बंद था ताला, खंड शिक्षा अधिकारियों को भी नोटिस
आजमगढ़: मंडल के प्रभारी मंत्री डा. संजय निषाद शनिवार को आला अधिकारियों के साथ शहर के मड़या स्थित कंपोजिट विद्यालय का दिन में 12 बजे औचक निरीक्षण करने पहुंचे। बच्चे बाहर खड़े थे लेकिन विद्यालय गेट का ताला बंद था। यह देख वह चौंक गए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह को शिक्षिकाओं को निलंबित करने के निर्देश दिए। आदेश के अनुपालन में तत्काल प्रभाव से शिक्षिका ममता राय व शकीला खातून को निलंबित कर दिया गया। पर्यवेक्षणीय दायित्व के प्रति लापरवाही में खंड शिक्षा अधिकारी(बीईओ) सविता राव से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मंत्री की इस निर्देश से बेसिक शिक्षा विभाग में हडकंप मचा हुआ है। प्रभारी मंत्री ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिले की शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए हैं, जिससे इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। एक दिन पूर्व भी प्रभारी मंत्री ने रजादेपुर का निरीक्षण किया था, जहां प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवारी को लेकर सवाल किया था। यहां पर सात में से तीन शिक्षक छुट्टी पर थे। मंत्री के निरीक्षण के समय मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी अनुराग आर्य, एसडीएम सदर जेआर चौधरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी थे।
Blogger Comment
Facebook Comment