पार्टी किसी भी गैर कानूनी कृत्य का विरोध करेगी, बैठक में बनेगी रणनीति - हवलदार यादव
आजमगढ़: मंगलवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला अधिकारी से मिलकर प्रशासन द्वारा संविधान की मर्यादा के अनुकूल कार्य करने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक अखिलेश यादव, विधायक आलम बदी , विधायक नफीस अहमद शामिल रहे । डीएम से मिलने के बाद सपा नेताओं ने कहा की पार्टी किसी भी गैर कानूनी कृत्य का विरोध करेगी और इसके लिए दिनांक 1 मई 2022 को होने वाली मासिक बैठक में अग्रिम लड़ाई के लिए रणनीति बनाएगी। कहा की जिला प्रशासन प्रदेश की योगी सरकार की दमनकारी, अहंकारी, अत्याचारी नीतियों के क्रियान्वित करने में सक्रिय हो गया है। मुबारकपुर में कई वर्षों से स्थापित दारुल -उलूम अहले- सुन्नत मदरसा गजहड़ा तथा सिधारी थाने के अंतर्गत एक होटल को जबरदस्ती बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। जबकि माननीय उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के फैसलों के आधार पर किसी का मकान ,विद्यालय गिराने से पहले उसको सूचना देना वह उसे सुनना अनिवार्य होता है, लेकिन जिला प्रशासन बगैर सूचना और सुनवाई किए न्यायालयों के निर्णयों की अवहेलना कर रहा है। यह स्पष्ट है कि भाजपा सरकारों का लोकतंत्र और संविधान विश्वास नहीं है ,उनके बनाए गए नियमों को ताक पर रखकर गरीबों, पिछड़ों, अल्पसंख्यक के ऊपर अन्याय- पूर्ण कार्रवाई की जा रही है। जिसका सपा पुरजोर विरोध करेगी। बाद में सपा नेता सिधारी स्थित ध्वस्त किए गए एक होटल पर भी गए।
Blogger Comment
Facebook Comment