.

.
.

आजमगढ़: जेल से रिहा हुए बलिया के पत्रकारों का जिले के पत्रकारों ने किया अभिनंदन



बलिया के डीएम व एसपी को हटवाने तक पत्रकारों की जारी रहेगी लड़ाई - दिग्विजय सिंह

आजमगढ़: एक माह पूर्व बलिया जनपद के जिला प्रशासन द्वारा पेपर लीक मामले में फंसाकर जेल भेजे गये तीनों पत्रकारों के रिहा होने पर जनपद के पत्रकारों द्वारा उनका जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया । मंगलवार को सिधारी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित अभिनंदन समारोह में बलिया के तीनों पत्रकार दिग्विजय सिंह, अजीत ओझा एवं मनोज गुप्ता का जेल से रिहा होने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर दिग्विजय सिंह ने कहाकि जिला प्रशासन चाहे जितना भी जुल्म ढा ले, वह झुकने वाले नहीं हैं । जनता व समाज के हित के लिए उनकी कलम हमेशा चलती रहेगी । अन्नाय और जुल्म का विरोध न करना भी जुल्म के साथ खड़ा होने के बराबर है । पत्रकारिता समाज का दर्पण है। जिला प्रशासन ने जिस तरह से अपनी खामियों को छिपाने के लिए पत्रकारों को प्रताड़ित कर गिरफ्तार करवाया, उसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है । उन्होंने कहाकि जब तक बलिया के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का निलंबन और स्थानांतरण नहीं हो जाता है तब तक पत्रकारों की लड़ाई जारी रहेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पत्रकार अजीत ओझा व मनोज गुप्ता ने कहाकि पत्रकारिता को जीवंत रखने के लिए उन्हें एक नहीं कई बार जेल जाना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे । आज डर का माहौल बनाकर निष्पक्ष पत्रकारिता का गला घोंटने का काम हो रहा है । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अशोक वर्मा व संचालन विजय कुमार देवव्रत ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार संदीप उपाध्याय, सुभाषचंद्र सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, मनोज जायसवाल, रत्न प्रकाश त्रिपाठी, सचिन श्रीवास्तव, रामसिंह गुड्डू, विवेक गुप्ता, खुर्रम आलम नोमानी, राम सिंह यादव, देवव्रत श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, विभाष सिन्हा, उदयराज शर्मा, राजू प्रजापति, राजीव कुमार, रवि सिंह, ओम अग्रवाल, हेमेंद्र सिंह हीरु, विकास विश्वकर्मा, रामशकल यादव, शीतला प्रसाद, सूरज जायसवाल, धीरज वर्मा आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment