.

.
.

आजमगढ़: लूटकांड का आरोपित पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार


पैर में गोली लगने के बाद अस्‍पताल में भर्ती, तमंचा, कारतूस,बाइक व नगदी बरामद

आजमगढ़: जिले में लंबे समय से वांछित अपराधी की पुलिस के साथ छतवाना गांव के पास आमना -सामना हो गया। पुलिस के साथ आमना सामना होने के बाद मुठभेड़ शुरू होने के दौरान उसके पैर में गोली लग गई। आरोपित के पास से तमंचा, कारतूस, आठ हजार नगदी और बाइक बरामद की गई है। अहरौला थाना पुलिस ने बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे आसेपुर छतवना के पास मुठभेड़ में इंडेन गैस एजेंसी डिलेवरी वाहन से लूटकांड के आरोपित राम कृपाल सिंह निवासी अगराघाट, अंबेडकर नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में गोली लग गई। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास तमंचा, कारतूस, बाइक व लूट के आठ हजार रुपये बरामद हुआ है।एसएचओ राजेश कुमार सिंह दोपहर में गश्त कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर बदमाश आसेपुर छतवना की तरफ स किसी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहा है। वह अपने सहयोगियों के साथ पहुंच कर वाहन चेकिंग करने लगे। इसी बीच बाइक से बदमाश के आता हुआ दिखाई दिया। वह पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने के प्रयास में उसकी बाइक फिसल गई , जिससे वह गिर गया। इसके बाद वह उठकर खेतों की तरफ भागते समय पुलिस पर फायरिंग कर दिया। पुलिस के जवानों ने अपने को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली उसके बाएं पैर में जा लगी। इससे वह लड़खड़ाकर गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से तमंचा, कारतूस, आठ हजार नगदी व बाइक बरामद हुई। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पांच अप्रैल को इंडेग गैस के डिलीवरी वाहन से अपने साथी के साथ लूट किया था। उसमें यह आरोपित चल रहा था। इसके खिलाफ जनपद के कई थानों में गंभीर आरोप में एक दर्जन मुकदमे दर्ज है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment