फरार इनामी विजय यादव व रिजवान अहमद के घर जीयनपुर पुलिस ने की कार्रवाई
आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने जिले के चर्चित पूर्व विधायक सीपू सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे दो इनामी अपराधियों के घर पर पहुंचकर बुधवार की सुबह कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि जीयनपुर बाजार में पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में शामिल कुख्यात अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू कासगंज जिला कारागार में निरुद्ध है। पूर्व विधायक हत्याकांड के मामले में अदालत में सुनवाई चल रही है। इधर इस हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपित बदमाशों में विजय यादव ग्राम हसनपट्टी थाना जीयनपुर व रिजवान अहमद ग्राम समुद्रपुर थाना जयपुर निवासी के खिलाफ एसपी ने कुछ दिन पूर्व 25 -25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे उसके दोनों अपराधियों के घर पहुंच कर बुधवार की सुबह कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी । 11 अप्रैल को कोर्ट ने सीपू हत्या कांड के आरोपित विजय यादव व रिजवान अहमद के अदालत में हाजिर न होने पर कुर्की का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में बुधवार को जीयनपुर पुलिस ने दोनों आरोपितों के घर पर पहुंच कर कुर्की की कार्रवाई की।
Blogger Comment
Facebook Comment