जनपद में 16 परीक्षा केंद्र हैं, 7216 परीक्षार्थी पंजीकृत है
आजमगढ़: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं बुधवार को शुरू हो गई। 26 अप्रैल से शुरू हुई परीक्षा के पहले दिन आज़मगढ़ में कोई भी परीक्षार्थी नहीं था। लिहाजा परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को दसवीं अंग्रेजी की परीक्षा से ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की औपचारिक शुरुआत हो गई। जनपद में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । दसवीं में पूरे जनपद में 7216 परीक्षार्थी पंजीकृत है । जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों के गेट पर कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ परीक्षार्थियों की पूरी तलाशी ली गई । परीक्षा का निर्धारित समय सुबह 10:30 से 12:30 बजे का है निर्धारित समय से आधा घंटे पूर्व परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment