.

.
.

आजमगढ़: राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करें- प्रो. ऐ.के.सिंह


शिवालिक आयुर्वेदिक कालेज में गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति का हुआ आगमन

आजमगढ़: शुक्रवार को शहर के निकट बिजरवा बनकट स्थित शिवालिक आयुर्वेदिक कालेज मे महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय उत्‍तर प्रदेश के कुलपति प्रो. (डा).ऐ.के.सिंह का आगमन हुआ । उन्होंने (NCISM) राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग के दिशानिर्देश पर चर्चा कर कालेज के शिक्षक,छात्रों को उसका इमानदारी से पालन का निर्देश दिया साथ ही चेयरमैन डा.अशोक सिंह को कालेज को सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्र/ छात्रों को श्रेष्ठ चिकित्सक बनने और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम मे मुख्य रूप प्राचार्य
वाचस्पति नाथ त्रिपाठी , सचिव डा० रामजी सिंह ,श्री दिनेश चौबे, प्रो.अनिल कुमार सिंह, डा० वेद प्रकाश सिंह,डा० योगिता जैन, डा० विशालाक्क्षी मित्रा,डा० एमन अखलाख अन्सारी, डा० विनोद कश्यप, डा० सन्तोष कमार मौर्य, डा० चन्दन गुप्ता, डा० चन्द्र मौली,डा० विभूति मिश्रा,डा० अजमल अन्सारी,डा० आन्नद सिंह,डा० रूद्रमणि दीपक, डा.ऐ.के.राय, डा एच.के.राय,आदि कालेज कर्मचारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment