अस्पताल में सभी वार्डों,शौचालयों,लैब, ट्रॉमा सेंटर की जांच की
सरकार की बड़ी प्राथमिकता स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने की है - संजय निषाद
आजमगढ़ 29 अप्रैल -- कैबिनेट मंत्री, मत्स्य पालन व निषाद पार्टी के अध्यक्ष/प्रभारी मंत्री आजमगढ, संजय निषाद ने आज मंडलीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड में जाकर उन्होंने मरीजों से बात की। उन्होंने डॉक्टरों के आने-जाने के समय के बारे में पूछा। नर्सिंग स्टाफ की सेवा के बारे में जानकारी ली। इसके उन्होने पेयजल की व्यवस्था के लिए लगाए गए आरओ प्लांट की जांच की। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में सुविधाओं के बारे में जिला अस्पताल एसआईसी से कई बिंदुओं पर चर्चा की। इसी के साथ ही प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में सभी वार्डों, शौचालयों, लैब, ट्रॉमा सेंटर की भी जांच की। प्रभारी मंत्री के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचने पर डॉक्टर चंद्रहास नेत्र रोग विशेषज्ञ ने उनका स्वागत किया। प्रभारी मंत्री ने कहा की वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साफ सफाई का बेहतर व्यवस्था की जाएगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि हर व्यवस्था दुरुस्त हो और उसमें सबसे ज्यादा प्राथमिकता स्वास्थ्य पर है। इसी के साथ ही प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने का भी निर्देश दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment