जहानागंज बाजार के मुख्य चौक पर नाली के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटाना था
व्यापारियों ने कहा कि बिना सीमांकन व किसी पूर्व सूचना के कार्रवाई गलत है
आजमगढ़ : जहानागंज बाजार के मुख्य चौक पर नाली के ऊपर बने अवैध चबूतरे को हटाने के लिए बुधवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में बुलडोजर के साथ अन्य अधिकारी पहुंचे, तो उन्हें व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। आखिर में बिना अतिक्रमण हटाए ही टीम को लौटना पड़ा। व्यापारियों का कहना था कि बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गलत है। व्यापारियों ने इसका विरोध किया तो बात कहासुनी तक पहुंच गई। इसकी सूचना पाकर कार्यवाहक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अवधेश अवस्थी एवं एसआइ संतोष यादव फोर्स के साथ पहुंच गए। उन्होंने मामले को शांत कराया। व्यापारियों का कहना था कि अतिक्रमण हटाने के लिए न तो सीमांकन किया गया और न ही किसी को इसकी सूचना दी गई। अचानक बुलडोजर के साथ अधिकारी बाजार में पहुंच गए। व्यापारियों ने कहा यदि प्रशासन जबरदस्ती बुलडोजर चलाएगा तो उसे व्यापारियों के सीने से होकर गुजरना पड़ेगा। कानूनी कार्रवाई जिस हिसाब से की जाती है उसके अनुरूप कार्य किया जाए। हम सब भी उसमें पूरा सहयोग करेंगे। इस मौके पर आनंद गुप्ता, अभय जायसवाल, पीयूष गुप्ता, संतोष मोदनवाल, रिकू जायसवाल, महेश, अवधेश जायसवाल, अशोक सेठ, गोपाल, इमरान अहमद आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment