जहानांगज में एसकेडी इण्टर कॉलेज में परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ
आज़मगढ़: जहानांगज क्षेत्र के धनहुंआ स्थित एसकेडी इण्टर कॉलेज में बुधवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम काफी धूमधाम से संपन्न हुआ। परीक्षाफल और पुरस्कार पाकर बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य लोगों और अभिभावकों द्वारा बच्चों की हौसला आफजाई की गयी। विद्यालय के टापर्स के क्रम में कक्षा 9 में 93 प्रतिशत अंकों के साथ कृश कुमार प्रथम रहे। वहीं नेहा यादव व अनुश्का को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला। कक्षा 11 में 86 प्रतिशत अंकों के साथ शिवानी विश्वकर्मा प्रथम रही तथा श्वेता राज और प्रिया चौहान को दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर क्लासेज में कक्षा 6 की स्नेहा चौबे कक्षा 7 में अंजली सिंह तथा कक्षा 8 में शांतनु यादव का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। अमृता, सेजल, पिहू, विशेषता, साक्षी आदि के परीक्षाफल भी काफी अच्छा रहा। विद्यालय द्वारा टॉपर्स को पदक, ट्राफी आदि देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर अपने विचारों को रखते हुए प्रधानाचार्य के के सरन ने कहा कि विगत दो सालों से कोरोना के कारण बच्चों की शिक्षा पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। तमाम बाधाओं से लड़ते हुए भी विद्यालय क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल बनाया हुआ है। इसमें बच्चों के साथ साथ उन अभिभावकों का भी काफी योगदान रहा है जो अपने पाल्य की शिक्षा के लिए कृत संकल्पित हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीकान्त सिंह, संतोश सिंह, संजय यादव, संगिता, प्रियंका आदि लोगों का योगदान काफी सराहनीय रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment