.

.
.

आज़मगढ़: सिपाहियों ने खून दे कर थामी घायल युवक के जीवन की डोर


सोशल मीडिया पर मदद की गुहार देख एसपी अनुराग आर्य ने की पहल

सभी पुलिसकर्मियों के ब्लड ग्रुप व मोबाइल का डाटाबेस तैयार किया जाएगा- एसपी

आजमगढ़ : दो सिपाहियों ने खून देकर जिदगी के लिए जंग लड़ रहे एक युवक के सांसों की डोर को मजबूत कर दिया। बुधवार की सुबह इंटरनेट मीडिया और पुलिस के ट्विटर खाते पर ओ निगेटिव ब्लड की जरूरत का मैसेज सार्वजनिक हुआ तो एसपी ने उसका संज्ञान लिया। उनके निर्देश पर दो सिपाही आनन-फानन रक्तदान करने जा पहुंचे अस्पताल। दोनों सिपाहियों के अलावा दो अन्य युवकों ने भी इंटरनेट मीडिया के जरिए सूचना पर पहुंचकर ब्लड दिया। ब्लड का मुकम्मल इंतजाम होने से घायल युवक फिलहाल खतरे से बाहर है। जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में वैभव मिश्रा (18) निवासी अतरौलिया गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्वजन ने शहर के लछिरामपुर स्थित वेदांता हास्पिटल में गंभीर हालत में भर्ती कराया था। चोट ज्यादा लगने के कारण डाक्टरों ने तुरंत ब्लड की जरूरत बताई। घायल वैभव का ब्लड ग्रुप ओ-निगेटिव होने के कारण उनके मित्र गांधी गिरी टीम के विवेक पांडेय ने पुलिस अधीक्षक को टैग करते हुए ब्लड के लिए ट्विटर व इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डाला। इसका एसपी ने संज्ञान लेते हुए अपने स्कार्ट के सिपाही विनोद कुमार चौधरी और दिनेश कुमार को ब्लड देने के लिए भेजा। उसके बाद घायल युवक का इलाज शुरू हो गया। दोनों सिपाहियों के अलावा फरहान खान व अजय कुमार विश्वकर्मा नाम के दो अन्य युवक भी इंटरनेट मीडिया के जरिए सूचना मिलने पर पहुंचकर ब्लड दिए। देर शाम तक कुल छह यूनिट ब्लड एकत्रित हो गया। पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य हेतु आरक्षी दिनेश कुमार व विनोद चौधरी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने का निर्णय किया साथ ही कहा की दो सिपाहियों को ओ-निगेटिव ब्लड देने के लिए तुरंत भेजा गया। और तीन और सिपाहियों को भी अलर्ट पर रखा गया है, ताकि ब्लड के लिए कोई मुश्किल न आने पाए। उन्होंने कहा कि अब जनपद में समस्त पुलिसकर्मियों के ब्लड ग्रुप व मोबाइल नम्बर का डाटाबेस तैयार किया जाएगा ताकि किसी भी आकस्मिकता में किसी व्यक्ति को समय से मदद पहुँचाई जा सके। वहीं वेदांता हास्पिटल के डायरेक्टर विशाल जायसवाल ने बताया कि घायल वैभव की एक माइनर सर्जरी हो गई है। देर रात एक और मेजर सर्जरी की जाएगी। दो यूनिट ब्लड सिपाहियों ने दिया है, तीन सिपाहियों के और पहुंचने की बात पता चली है। अभी तक छह यूनिट ब्लड भी मिल चुका है। घायल मरीज के इलाज में डाक्टरों की टीम लगी हुई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment