.

.
.

आज़मगढ़: अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 03 गिरफ्तार

जीयनपुर पुलिस ने दो कुंतल गांजा के साथ ही तमंचा व कारतूस भी बरामद किया


आजमगढ़: जिले की जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने रजादेपुर के पास से मंगलवार की सुबह चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन गांजा तस्कारों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने ट्रक से तस्करी कर ले जाए जा रहे 20 पैकेट में दो कुंतल गांजा के साथ ही तमंचा व कारतूस भी बरामद किया। गिरफ्तार दो अभियुक्त हरियाणा के तथा एक जनपद का निवासी है। जीयनपुर कोतवाली प्रभरी यादवेन्द्र पांडेय हमराहियों व सर्विलांस टीम के साथ राजादेपुर के पास मंगलवार की सुबह चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचाना मिली की दोहरीघाट की तरफ से आ रही एक ट्रक मे गांजा है। पुलिस ने घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। दोहरीघाट की तरफ से आ रही एक ट्रक को रुकने का इशारा किया। चालक तेजी से ट्रक को भगाना चाहा कि एकाएक ट्रक का इंजन बन्द हो गया। पुलिस ने ट्रक के चालक व केबिन में बैठे व्यक्तियों की तलाशी ली। घटना की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने बताया कि ट्रक के केबिन से 10-10 किलोग्राम के 20 पैकेट में कुल दो कुंतल गांजा, एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। ट्रक से अभियुक्त संजीत सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी बसारिकपुर थाना मेंहनगर, शहाबुद्दीन पुत्र लियाकत निवासी छानेसा थाना हथिन जिला पलवल प्रान्त हरियाणा व अयूब पुत्र असरू निवासी लहरवाड़ी पुनहना जिला नूह प्रान्त हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वो लोग गांजा इकठ्ठा कर के चोरी छिपे भांग की दुकानों पर बेच कर अच्छा पैसा बनाते थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment