.

.
.

आज़मगढ़: रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे जिले के आधा दर्जन से ज्यादा युवा विद्यार्थी



हलकान हुए परिजनों, बच्चों की सुरक्षित वापसी की लगाई गुहार

जीयनपुर के खतीबपुर गांव की एमबीबीएस छात्रा रेनू यादव ने यूक्रेन से जारी किया वीडियो

आजमगढ़: एक तरफ रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने से जहां पूरा विश्व सकते में हैं वहीं जनपद के छह एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों के वहां फंसे होने की जानकारी मिली है। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की खबर के बाद से परिजन हलकान हैं उनके द्वारा घड़ी-घड़ी फोन कर बच्चों से खैर मकदम पूछी जा रही है। बच्चों की खैरियत जानकर परिजन कुछ आश्वस्त हो रहे हैं लेकिन उनको चैन नहीं मिल रहा है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खतीबपुर गांव की रहने वाली रेनू यादव भी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। वह चौ‌थे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही है। उसने एक वीडियो जारी कर वहां के हालात के संबंध में जानकारी साझा की है। जिसमें उसने बताया कि सड़कों पर सेना का कब्जा हो चुका है। दुकानों पर जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए लंबी लाइन लग रही है। एंबेसी द्वारा उनकी जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया गया है। वहीं तहबरपुर थाना क्षेत्र के सोफीपुर गांव निवासी गिरजेश यादव अपने दोनों बेटों की सलामती को लेकर दुआ कर रहे हैं। उनके दो बेटे अमित व अवनीश यूक्रेन में एमबीबीएस मेडिसिन की पढ़ाई कर रहे हैं। नगर क्षेत्र के रहने वाले हिंद पैथालाजी के संचालक अनिल विश्वकर्मा का लड़का विनीत विश्वकर्मा भी यूक्रेन में फंसा हुआ है। पिता अनिल बेटे की चिंता में घुले जा रहे हैं। उनके द्वारा फोन से बेटे की हाल चाल ली जा रही है। वहीं मेंहनगर तहसील के खुंदनपुर गांव निवासी अब्दुल्लाह खान समय रहते वहां से निकल आया। वह 19 फरवरी को ही घर पहुंच गया। जिसके कारण उसके परिवार के लोग राहत महसूस कर रहे हैं। वहीं सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर निवासी डा. नागेंद्र यादव की पुत्री श्रेया यादव भी यूक्रेन में एमबीबीएस फोर्थ सेमेस्टर की छात्रा है। उसके परिवार के लोग भी उसके कुशल होने की कामना कर रहे हैँ। वहीं नगर के हीरापट्टी निवासी उज्जवल श्रीवास्तव भी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। उसके परिवार के लोग भी उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment