बनेगा सेल्फी प्वाइंट, सजावट के साथ ही होगी सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था
आजमगढ़: 18वीं विधानसभा के चुनाव में सभी नगर पालिका व नगर पंचायत के सभी वार्डों में माडल बूथ स्थापित किया जाएगा। माडल बूथ को टेंट लगाकर सजाया जाएगा। टेंट के अंदर सेल्फी प्वाइंट की स्टैंडी लगेगी तो फव्वारा, गुब्बारा, मैट स्थापित कराया जाएगा। वोटरों के लिए सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था रहेगी।जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने यह निर्देश शुक्रवार को ज्योति निकेतन स्कूल में मतदान कार्मियों के प्रशिक्षण के निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला को दिए। निर्देशित किया कि कि सभी माडल बूथों पर एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। नोडल अधिकारी की देख-रेख मे सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के सभी वार्डों में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका और नगर पंचायत के ईओ माडल बूथ बनाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करें। उन्होने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि शहर के होटल मालिकों एवं संभ्रांत नागरिकों से संपर्क कर निश्शुल्क अन्य व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें।
Blogger Comment
Facebook Comment