.

.
.

आज़मगढ़: नकली शराब ही नही नकली कफ सीरप भी आलीशान घर में बनाते थे

वांछित नदीम पुत्र सईद 


एसपी ने फरार हुए 04 भाइयों पर 50-50 हजार का ईनाम घोषित किया

आजमगढ़: माहुल जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस महकमा अतिसक्रिय है। आधा दर्जन से अधिक मौत के बाद मंगलवार की रात अनुज्ञापी की निशानदेही पर पुलिस ने रूपईपुर स्थित एक तीन मंजिले मकान में संचालित हो रहे अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामगी के साथ ही सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। वहीं छह अन्य मौके से भाग निकलने में सफल रहे। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जहरीली शराब कांड में हिरासत में लिए गए अनुज्ञापी रंगेश यादव व मो. फहीम की से हुई कड़ी पूछताछ में यह बात सामने आई कि रूपईपुर गांव स्थित मो. फहीम के आलीशान मकान में अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। यहां अवैध शराब बनाने के साथ ही नकली दवाएं भी बनायी जाती है। इस सूचना पर मंगलवार की रात एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मो. फहीम के रूपईपुर गांव स्थित घर पर छापेमारी किया। पुलिस का छापा पड़ते ही वहां हड़कंप मच गया। मकान में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तो वहीं छह अन्य मौके से भाग निकलने में सफल रहे। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ ही पैकिंग करने के उपकरण, बार कोड, शीशी, ढक्कन व काफी मात्रा में नकली कफ सीरफ के अलावा एक मारूति वैन, एक आटो, एक बाइक व एक स्कूटी बरामद किया। मौके पर काफी मात्रा में नकली कफ सीरफ भी बरामद हुआ है। जो इस बात की पुष्टि करता है कि यहां शराब के साथ ही दवा का भी अवैध कार्य होता था। हाल यह था की पुलिस ने जेसीबी की मदद से जमीन में गड़े ड्रम निकलवाये । फैक्ट्री संचालक नदीम अभी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है। गिरफ्तार लोगों में रंगेश यादव पुत्र बजरंगी यादव, सूर्यभान यादव पुत्र रामफेर, पुनीत कुमार यादव पुत्र दयाराम, रामभोज यादव पुत्र सुग्रीव यादव, अशोक यादव पुत्र बाबूराम यादव, पंकज यादव पुत्र दयाराम, मोहम्मद फहीम पुत्र सईद शामिल है। वहीं चार भाइयों मो. नदीम, मो. कलीम, मो. नईम, मो. सलीम सहित सहबाज व सलमान फरार है। एसपी ने फरार अभियुक्तों पर 50-50 हजार का ईनाम घोषित किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक आरा मिल में रखी गई कई पेटी बीयर भी बरामद की है। जिसके मालिक एक पूर्व सांसद के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं। पुलिस कप्तान ने दावा किया कि अवैध शराब ठेके तक पंहुचाने का वाहन समेत कई लोगों का सीसीटीवी फुटेज भी मिल चुका है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment