.

.
.

आज़मगढ़: यूक्रेन से रोमानिया को निकले जिले के छात्र,परिजनों में राहत

आज़मगढ़ निवासी छात्र गंगेश्वर सिंह


Video: बस में सवार होते ही सभी ने किया हर-हर महादेव का उद्घोष

आजमगढ़ : यूक्रेन में रुसी बमबारी का असर वहां रहने वाले छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों पर हो रहा था, लेकिन शनिवार को उनके मोबाइल पर बजी राहत की घंटी ने माहौल को खुशगवार कर दिया। खिलखिलाते बच्चों ने अपनों को बताया कि रोमानिया की तरफ रवाना हो चुके हैं, वहां से भारतीय विमान हमें स्वदेश पहुंचाएगा। रोमानिया की सीमा पार करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। खुशखबरी से अभिभूत अभिभावक भारत सरकार की सराहना संग बच्चों के सकुशल घर पहुंचने की ईश्वर से प्रार्थना करने में जुट गए। चेवार पश्चिम गांव के अरविंद सिंह ने बताया कि बेटा गंगेश्वर यूक्रेन से रोमानिया के लिए चल दिया है। नेटवर्क की दिक्कत के कारण दोपहर बाद बात नहीं हो पाई है। सगड़ी तहसील के खतीबपुर गांव की रेनू यादव ने यूक्रेन से रोमनिया रवानगी के दौरान बस से वीडियो जारी कर खुशी का इजहार किया। बस में सवार सभी छात्र हर-हर महादेव का उद्घाेष कर रहे थे। रेनू के भाई ने बताया कि बहन ने शुक्रवार की रात यूक्रेन सरकार की सलाह पर बंकर में बिताई। परिवार के लोग लगातार उसके संपर्क में बने हुए हैं। रेनू के परिवार ने सरकार के कदम की सराहना की। पिता नरेंद्र यादव और माता मीरा देवी में भरोसा दिखा कि बेटी सकुशल लौट आएगी। सरायमीर क्षेत्र के पवई लाडपुर निवासी डा. नरेंद्र यादव अपनी बेटी श्रेया यादव की रोमानिया रवानगी की खबर से संतुष्ट दिखे। बताया कि हम पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। मां डा. रीता यादव ने कहा कि बेटी की बात से राहत तो मिली है, लेकिन पूरी राहत तो उसके घर पहुंचने पर ही मिलेगी। मोबाइल हमेशा हाथ में लिए रहती हूं कि कब क्या खबर आएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment