.

.
.

आजमगढ़: एसपी ने 04 सिपाहियों को दिया आर्थिक दंड,मिलेगा न्यूनतम वेतन


कार्य में लापरवाही पर एसओ तरवां समेत तीन के खिलाफ परिनिंदा प्रविष्टि

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 470 कार्यदिवस तक अनुपस्थित रहे एक तथा पुलिस लाईन के निरीक्षण के दौरान बैरक में नशे की हालत में मिले चार आरक्षियों पर चाबुक चलाते हुए आर्थिक दंड लगाया। अब ये आरक्षी गण तीन वर्षों तक न्यूनतम वेतन पर कार्य करेंगे। इसी तरह पशुचोरी के एक मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने हीलाहवाली करने को अनुशासनहीनता मानते हुए एसपी द्वारा इस मामले में थानाप्रभारी तरवां सुरेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक सौरभ त्रिपाठी व हेड मोहर्रिर ओमप्रकाश यादव को दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध नियम 14(2) की दंड नियमावली के अंतर्गत परिनिंदा प्रविष्टि प्रदान की गई है। मातहतों के खिलाफ एसपी द्वारा की गई सख्त कार्रवाई से महकमे में हलचल मची हुई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment