हत्या, लूट, पशु व शराब तस्करी से जुड़े अपराधियों पर कसा शिकंजा
अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, इन पर निगरानी रखी जा रही है- अनुराग आर्य, एसपी
आजमगढ़: विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांति पूर्वक कराने को लेकर पुलिस ने खलल डालने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 16 फरवरी से अब तक पुलिस ने 22 शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। इसमें सबसे अधिक आधा दर्जन हत्या आरोपित हैं। इन सभी की निगरानी पुलिस ने बढ़ा दी है। पुलिस को इन पर चुनाव को प्रभावित कराने का अंदेशा था। रानी की सराय थाने में सबसे अधिक अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। पुलिस अधीक्षक ने चुनाव को देखते हुए आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय बदमाशों को चिह्नित कर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया हैं, ताकि चुनाव के समय वह मतदाताओं पर किसी तरह का दबाव न बना सकें। इनकी निगरानी लगातार बीट के सिपाही कर रहे हैं। इन शातिर अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट -पुलिस ने हत्या आरोपित रोहित यादव व दीपक यादव निवासी अल्लीपुर, गोवध में अब्दुल्लाह, गालिब, शाकिब निवासी सिरसाल थाना रानी की सराय, पशु तस्कर इसरार अहमद निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज, एकलाख उर्फ पतरका निवासी बैरीडीह, थाना देवगांव, लूटपाट के आरोपित रामनाथ यादव निवासी दखिनगंवा, फूलपुर, बृजेश अग्रहरि उर्फ कल्लू निवासी मित्तूपुर बाजार थाना पवई पर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा रानी की सराय पुलिस ने हत्या के आरोपित ज्ञानशंकर यादव निवासी अल्लीपुर, तरवां पुलिस ने हत्यारोपित रामानंद सिंह निवासी नंदवा, दीदारगंज पुलिस ने शराब तस्कर श्यामलाल निवासी संग्रामपुर, गणेश उर्फ बुल्ला निवासी अरनौला, बालकिशुन निवासी ईमादपुर की हिस्ट्रीशीट खोली है। पवई पुलिस ने शराब तस्कर दयानंद सिंह उर्फ बबलू व अमित सिंह निवासी शेरजहांपुर की निगरानी बढ़ा दी है। जीयनपुर पुलिस ने हत्या के आरोपित संग्राम सिंह निवासी अलीयाबाद कटाई, मेंहनजर पुलिस ने लूटकांड के आरोपित सुंदरदास उर्फ एसपी निवासी जमुनीपुर, हत्या के प्रयास के आरोपित अंकित सिंह निवासी तिलखरा (दानी का पुरा) तथा गंभीरपुर थाना ने पशु तस्कर मोहम्मद सैफ निवासी चिवरही, हत्या के प्रयास के आरोपित प्रमोद कुमार राय निवासी अमौड़ा पर कार्रवाई की है। मुबारकपुर थाना ने हत्या के प्रयास के आरोपित ज्ञानचंद यादव निवासी केरमा की हिस्ट्रीशीट खोली है। एसपी अनुराग आर्य ने कहा की विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए खलल डालने वालों पर हर तरह की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इन पर निगरानी रखी जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment