ईवीएम खराब होने की सूचना पर तत्काल पहुंचकर कराएंगे ठीक
आजमगढ़: विधानसभा चुनाव को सकुशल एवं सुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से ईवीएम कमीशनिंग (ईवीएम से मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया) के लिए इंजीनियर नियुक्त किए गए हैं। डीएम अमृत त्रिपाठी ने शुक्रवार को ज्योति निकेतन स्कूल में निर्देश दिया कि ईवीएम को मतदान के दिन पूरी तरह से तैयार कर लें। सभी इंजीनियर को भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का पूरी पारदर्शिता से अक्षरश: पालन कराया जाएगा। इंजीनियरों से पूर्व में चुनाव के दौरान किए गए कार्याें के संबंध में भी जानकारी ली। कहाकि प्रत्येक आरओ के पास एवं एआरओ के साथ एक-एक कमीशनिंग इंजीनियर रहेंगे। मशीन खराबी की सूचना पर तत्काल पहुंच कर ठीक किया जाना सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने कहाकि सभी इंजीनियर आरओ से मिलकर कमीशनिंग कराना सुनिश्चित करें। ईवीएम का कम से कम रिजेक्शन माक पोल के दौरान किया जाए। माक पोल के दौरान ईवीएम कमीशनिंग की फोटोग्राफी अवश्य कराएं और जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से आयोग को भेजना सुनिश्चित करें। माक पोल के दौरान शतप्रतिशत टेस्ट होने के बाद टेस्ट स्लिप को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पार्टी एजेंट को दिखाया जाए। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, डीडीसी मुधसूदन दूबे, स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह, डीआइओएस डा. वीके शर्मा, बीएसए अतुल कुमार सिंह, सीएमओ डा. आइएन तिवारी, डीपीआरओ लालजी दूबे थे।
Blogger Comment
Facebook Comment