अब जिले के बॉक्सिंग खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा
अन्य मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण व प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सकेगा- सूरज प्रकाश
आज़मगढ़: जिला बॉक्सिंग संघ के महासचिव व अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट खिलाड़ी सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार खेल विभाग ने उनके प्रयासों से आज़मगढ़ में बॉक्सिंग रिंग स्वीकृत कर इसके लिए 3 लाख 49 हज़ार की धनराशि भी खेल विभाग आज़मगढ़ को भेज दिया गया था, जिसके पश्चात अब यहाँ बॉक्सिंग रिंग सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में लग चुकी है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में बॉक्सिंग रिंग बनवाने के लिए कई वर्षों से हम लोग प्रयासरत थे। इसके लिए मुख्यमंत्री व खेल मंत्री से मिलकर प्रयास किया गया था, जो सफल रहा। उन्होंने इसके लिए सरकार का आभार जताया। सुखदेव पहलवान स्टेडियम में बॉक्सिंग रिंग लगने से आज़मगढ़ के बॉक्सिंग खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए दिल्ली, हरियाणा या मेरठ नही जाना पड़ेगा तथा कई मार्शल आर्ट्स के खेल जैसे किकबॉक्सिंग, मुए थाई,प्रोफेशनल कराटे के खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षण में व राष्ट्रीय स्तर व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा सकेगा। पूर्वांचल में वाराणसी के पश्चात आजमगढ़ पहला जिला होगा जहां पर इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध होगी। अब यहाँ से कई राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार होंगे। खेल क्षेत्र की इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग संघ के महासचिव श्री अनिल मिश्रा ,उपेन्द्र पांडेय, जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष सहजानंद राय, बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष पारितोष राय, नितिन गौड़, विद्याधर श्रीवास्तव, संदीप सिंह सोनू, राजीव प्रताप सिंह गप्पू, दिनेश चौहान, ज्ञानेंद्र चौहान, शिवम तिवारी, शुभम पाण्डेय, अवतार राजभर, विनय प्रजापति, संदीप भारद्वाज ,अभिषेक यादव, गुलशन राजभर , सूरज यादव ने हर्ष व्यक्त किया ।
Blogger Comment
Facebook Comment