आज़मगढ़: जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसला जारी है। बुधवार केे जिले में 67 नए संक्रमित मिले है। इसके बाद भी जिले में लापरवाही जारी है और कहीं भी कोरोना गाइड लाइन का पालन होता नहीं दिख रहा है। एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़ कर 576 हो गई है। सीएमओ डॉ. आईएन तिवारी ने बताया कि बुधवार को पूरे जिले में कुल 4381 लोगों की जांच करायी गई। जिसमें 67 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वर्तमान में एक्टिव केस 576 हो गए है। उन्होंने कहा कि लोगों की लापरवाही लगातार बढ़ती ही जा रही है। यही कारण है कि संक्रमण की रफ्तार भी बढ़ रही है। यदि अब भी हम नहीं सुधरे और कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन नहीं हुआ तो निश्चित तौर पर संक्रमण पर लगाम लग पाना मुश्किल होगा। सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 18990 संक्रमित मिल चुके है। जिसमें 18183 पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके है। वहीं 231 की मौत हो चुकी है।
Blogger Comment
Facebook Comment