पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई बात तो पुलिस ने दबोचा
आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र में गायब बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। उसके बाद आरोपित ने उसका शव तालाब में फेंक दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हकीकत सामने आई तो पुलिस ने विवेचना तेज कर दी और प्रकाश में आए आरोपित को दबोच लिया। गंभीरपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 22 दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि मेरी साढ़े चार वर्षीय पुत्री दुकान के सामने खेलने के दौरान अचानक गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला। पुलिस अभी विवेचना कर ही रही थी कि 28 दिसंबर को वादी ने सूचना कि बच्ची का शव गांव के बगल के तलाब में मिली है। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसकी रिपोर्ट में अपहृता के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई। उसके बाद धारा में बढ़ोत्तरी की गई। विवेचना में अब्दुल्ला निवासी कुसहां, फूलपुर का नाम प्रकाश में आया, जो कमरावां में अपने मामा के बन रहे मकान की देखरेख करने आया था। अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि थानाध्यक्ष गंभीरपुर हमराहियों के साथ क्षेत्र में मौजूद थे कि सूचना मिली कि आरोपित अब्दुल्ला फरीदगंज तिराहे पर कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उस दिन बच्ची दुकान के सामने खेल रही थी कि मेरी नीयत खराब हो गई और उसे बहाने से अपने साथ निर्माणाधीन मकान में ले जाकर गलत काम किया। जब वह चीखने लगी तो उसका गला दबाकर मार दिया। पकड़े जाने के डर से बोरी में भरकर बगल के तलाब में फेंककर पत्थर से दबा दिया था। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ राम प्रसाद बिंद, सिपाही संतोष मिश्रा, संदीप कुमार सरोज शामिल थे।
Blogger Comment
Facebook Comment