.

.
.

आज़मगढ़: सपा के नए पदाधिकारियों का समारोहपूर्वक हुआ स्वागत


रामदरस यादव अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष व मनोज यादव युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव बने

दोनों लोगों की वजह से जिले का मान बढ़ा है- विजय यादव , जि०पं० अध्यक्ष

आजमगढ़: रामदरस यादव एडवोकेट को समाजवादी अधिवक्ता सभा का जिला अध्यक्ष एवं मनोज यादव को समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर समाजवादी अधिवक्ता सभा द्वारा स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने दोनों पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहाकि इन दोनों लोगों की वजह से जिले का मान बढ़ा है और पार्टी के लोग उनके नेतृत्व में संगठित होकर काम करेंगे और 2022 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे। इस अवसर हरिवंश यादव एडवोकेट, शैलेंद्र यादव, रिशु यादव महाप्रधान, पप्पू कुमार यादव महाप्रधान, हरकेश यादव महाप्रधान, संजय यादव, लालजीत यादव, दिनेश यादव प्रदेश सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ, कमलेश यादव, पप्पू यादव, सतीश यादव एडवोकेट, दयाराम यादव एडवोकेट, सूबेदार यादव एडवोकेट, राजेश यादव एडवोकेट, विनोद यादव एडवोकेट, जितेंद्र यादव एडवोकेट, रविंद्र यादव एडवोकेट, हरेंद्र यादव, कर्मवीर यादव, जयवीर यादव एडवोकेट, विनय यादव एडवोकेट, जितेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, आकाश राजभर, आजाद राजभर एडवोकेट सहित तमाम अधिवक्ता और छात्र नेताओं ने दोनों नेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में अरुण कुमार पांडेय, मनोज कुमार, मनोज तिवारी, हरिनंदन राम, राहुल कुमार, आयुष मौर्य, राकेश प्रजापति, कृष्णानंद, राजीव चौधरी आदि लोगों ने भाग लिया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment