बाल-बाल बचा बाइक चला रहा पुत्र,निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां बाजार में हुआ हादसा
आजमगढ़: निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां बाजार में शनिवार को दोपहर बाइक से जा रही मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा बेटा बाल-बाल बच गया। हादसे की भनक लगते ही पुलिस और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाग रहे ट्रक चालक को ट्रक समेत लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले आई। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिद्राबाजार निवासी सोनमती(45) पत्नी बृजभान अपने पुत्र शनि के साथ बाइक से तहबरपुर बाजार दवा लेने के लिए जा रही थी कि फरिहां बाजार में बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे बाइक पर बैठी सोनमती दाहिने तरफ सड़क पर गिर गई तभी सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
Blogger Comment
Facebook Comment