गंभीरपुर के कमरावां में 22 दिसम्बर की शाम लापता हुई थी मासूम
आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावां गांव में 22 दिसंबर की शाम लापता हुई पांच वर्षीय बालिका का शव घर के रास्ते में स्थित पोखरी में मंगलवार की दोपहर उतराया मिला। हैरानी की बात यह कि मासूम बालिका जिस दिन लापता हुई उस दौरान पोखरी में जाल डालकर उसकी तलाश की गई थी। गौरतलब है कि कमरावां ग्राम निवासी अकमल घर से 200 मीटर दूरी पर मोबाइल की दुकान करते हैं। 22 दिसंबर की शाम उनकी पांच वर्षीय बेटी जारा पिता की दुकान से घर जाते समय रास्ते में गायब हो गई। सूचना पाकर एसपी सिटी, सीओ सदर एवं मुकामी पुलिस के साथ ही डाग स्क्वायड टीम के साथ ही ग्राम वासियों की मदद से हर संभावित ठिकानों पर खोजबीन की गई। उस दौरान रास्ते के बगल में स्थित पोखरी में जाल डालकर खोजा गया लेकिन बालिका का सुराग नहीं मिला। शक के आधार पर गांव के ही एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही थी। मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे मृत बालिका का शव पोखरी में उतराया हुआ मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालिका के गायब होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था, अब क्षेत्र में तरह- तरह के कयासों का दौर जारी है।
Blogger Comment
Facebook Comment