टीम भावना में कार्य करते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे- के आर शर्मा
आजमगढ़: सिविल लाइन स्थित प्रधान डाकघर में नवागत सीनियर पोस्टमास्टर खुशी राम शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया।कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों से डाक सेवाओं की प्रगति का जायजा लिया। साथ ही सभी से टीम भावना के साथ कार्य करते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को जोड़ते हुए स्टाफ से कस्टमर फ्रेंडली एप्रोच अपनाने को कहा। विभिन्न योजनाओं की नियमित मानीटरिंग करते हुए जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं मुख्यालय पर कैंप आयोजित करते हुए वित्तीय समावेशन को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में डाक सेवाओं ने अहम भूमिका निभाई है, इसमें और भी नए आयाम जोड़े जाएंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment