जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या दो हुई,ओमिक्रोन वैरियंट की जांच को भेजा सैंपल
आजमगढ़ : वैश्विक महामारी से जंग का एक और समय आ गया है। जनपद में 91वें दिन एक और कोरोना पाजिटिव मरीज मिला है। इस समय जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या दो गई है। संक्रमित महिला की मऊ के कोपागंज में ससुराल है और मायका जिले के अजमतगढ़ क्षेत्र में है। वह 29 दिसंबर को पेट के इजाल के लिए वाराणसी गई थी। चिकित्सकाें की सलाह उसने वहीं कोरोना की जांच कराई और सैंपल देने के बाद मायके अजमतगढ़ चली आई। गुरुवार को रिपोर्ट पाजिटिव आई। होम क्वारंटाइन करते हुए उसके संपर्कियों की तलाश के साथ ही सैंपल को ओमिक्रोन वैरियंट जांच के लिए भेजने में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. इंद्रनारायण तिवारी ने बताया कि गुरुवार को जिले के 8,666 लोगों की कोरोना जांच की गई है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 17,908 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 17,678 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि दो सक्रिय केस है और 228 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 12,45,637 सैंपल में 12,45,099 की रिपोर्ट में 11,90,828 रिपोर्ट निगेटिव आई है। 538 रिपोर्ट का अब भी इंतजार है।
Blogger Comment
Facebook Comment