फूलपुर कोतवाली के विशेखा रेलवे पुल के पास हुआ हादसा
आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली के विशेखा रेलवे पुल के पास ट्रेन से कटकर किशोर की मौत हो गयी। अंबारी पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। सुधीर (17) पुत्र संजय निवासी विशेखा मंद बुद्धि के थे। ग्रामीणों के अनुसार उन्हें कान से सुनाई भी कम पड़ता था। वह गांव के सामने रेलवे पुल के पास ट्रैक पर बैठे थे। शाम करीब चार बजे गोदान एक्सप्रेस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। स्वजन के मुताबिक किशोर 12 वीं पढ़ता था। हादसे की भनक लगने के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
Blogger Comment
Facebook Comment