मेंहनगर थाना क्षेत्र के गंजोर गांव के पास हुई घटना,सम्पति विवाद में हुई वारदात
आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र के गंजोर गांव के समीप भतीजे ने चाचा पर राड से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। उस समय गंजोर गांव के सकलदीप चौहान (47) तहसील मुख्यालय के सामने अपनी चाय-मीठा की दुकान बंद कर पत्नी के साथ बाइक से घर जा रहे थे कि भतीजे व एक अन्य ने ओवरटेक कर रोक लिया और जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक लोहे की राड से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। शोरगुल की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण पहुंचते कि भतीजा और अज्ञात व्यक्ति फरार हो गए। पत्नी माया और ग्रामीणों के सहयोग से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि मृतक के पिता गंगा चौहान के नाम तहसील मुख्यालय के सामने एक बिस्वा जमीन थी, जो वर्षों पूर्व मृतक की पत्नी माया के नाम रजिस्ट्री कर दी थी। इसकी जानकारी जब अन्य पुत्रों को हुई तो तहसील में आपत्ति दाखिल कर दी। गंगा चौहान के पांच पुत्रों में एक का निधन हो चुका है। तीसरे नंबर के सकलदीप तहसील मुख्यालय के सामने चाय-मिष्ठान की दुकान चलाते थे। तहसील में आपत्ति के बाद समझौता हुआ कि तहसील मुख्यालय के सामने की जमीन के बदले सभी भाइयों को दो लाख रुपये की दर से हिस्सा दे दिया जाए, तो आपत्ति हटा ली जाएगी। इस पर माया राजी हो गईं। कुछ माह बीतने पर प्रदीप ने कहा कि दो लाख रुपये पर समझौता मंजूर नहीं है, मुझे पांच लाख चाहिए। इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच किराए की दुकान को खाली करने की नौबत आई, तो रजिस्ट्री वाली जमीन पर माया चूल्हा बनाने लगीं, जो भतीजे को नागवार गुजरा। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय ने बताया कि मृतक की पत्नी माया की तहरीर पर सूरज चौहान व एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment