डीएम ने बारिश एवं ठंड के दृष्टिगत स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई
आजमगढ़: बरसात एवं अत्यधिक ठंड को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी आजमगढ़ राजेश कुमार ने जनपद में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सीबीएससी एवं आईसीएसई बोर्ड तथा मान्यता प्राप्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक तथा अन्य बोर्डों से संचालित विद्यालयों में 30 दिसंबर को शैक्षणिक कार्य बंद करने का आदेश दिया है। पहले 29 दिसम्बर को सुबह एक दिन की बंदी का आदेश जारी किया गया था तब तक अधिकांश स्कूल खुल चुके थे। अब एक दिन की छुट्टी बढ़ा कर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाय।
Blogger Comment
Facebook Comment