कानून-व्यवस्था में सुधार को एसपी अनुराग आर्य ने किया फेरबदल
आजमगढ़ : कानून-व्यवस्था में सुधार के मद्देनजर एसपी अनुराग आर्य ने नौ निरीक्षक, उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है।निरीक्षक श्री नदीम अहमद फरीदी को क्राइम ब्रांच से प्रभारी जनशिकायत प्रकोष्ठ/आईजीआरएस प्रकोष्ठ बनाया गया है। निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच से अपराध निरीक्षक थाना मेंहनगर, निरीक्षक पंकज पांडेय को क्राइम ब्रांच से अपराध निरीक्षक थाना कोतवाली, मीडिया सेल प्रभारी/कोरोना सेल प्रभारी दिनेश कुमार सिंह को अपराध निरीक्षक थाना कप्तानगंज, निरीक्षक रुद्रभान पांडेय को पुलिस लाइन से अपराध निरीक्षक जीयनपुर कोतवाली, पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक रफी आलम को प्रभारी मीडिया/कोरोना सेल, पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक अंबिका प्रसाद को प्रभारी चौकी बलरामपुर, यहीं तैनात उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को मीडिया सेल तथा उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना सरायमीर भेजा गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment