दूसरे प्रांत या जिले में से एक स्थान से किया जाएगा डिलीट
आजमगढ़: वन नेशन, वन राशन कार्ड (एक देश, एक राशन कार्ड) योजना के तहत कोई भी व्यक्ति एक आधार पर एक ही स्थान पर खाद्यान्न ले सकता है। लेकिन प्रदेश स्तरीय डुप्लीेकेसी राशन कार्ड यूनिट का सत्यापन कराया जा रहा है। शासन से प्राप्त सूची के अनुसार मुंबई, दिल्ली, झारखंड, पश्चिम बंगाल आदि प्रांतों में रह रहे लोगों के एक यूनिट के राशन कार्ड और जिले में रह रहे उनके स्वजन सहित 50 हजार यूनिट की जांच की जा रही है। सत्यापन के समय गैर प्रांतों में रहे रहे लोगों के स्वजन से लिखित लिया जाएगा कि वे जिले में खाद्यान्न लेंगे या जिस प्रांत में रहे रहें है वहां। एक जगह से नाम डिलीट कर सूची शासन को भेज दी जाएगी। जिसमें यह भी शामिल होगा कि कौन व्यक्ति दूसरे प्रांत में राशन कार्ड से खाद्यान्न ले रहा है और अब वहां के बजाए जिले में ही लेना चाहता है तो उसका नाम वहां से डिलीट कर दिया जाएगा। जिले में 2,171 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें हैं, जिनसे 7,93,358 कार्डधारकों को राशन मिलता है। इसमें 1,05,158 कार्ड अंत्योदय के हैं। शेष पात्र गृहस्थी के। शासन से भेजी गई सूची में कई कार्ड धारकों के नाम दो स्थानों में दर्ज हैं। डीएसओ सुनील कुमार पुष्कर ने बताया कि कार्ड धारक कहीं से भी राशन ले सकता है। लेकिन जिले का व्यक्ति दूसरे प्रांत में रहता है तो एक ही स्थान पर खाद्यान्न ले सकता है लेकिन यदि वहां एक यूनिट का राशन कार्ड है और जिले में उनके स्वजन का नाम दूसरे राशन कार्ड में शामिल है, तो नियम के खिलाफ है। ऐसे लोगों को सूचना देकर एक जगह से नाम डिलीट किया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment