तमसा का जलस्तर कम होने के बाद बाढ़ खंड ने सुरक्षा बांधों पर लगे रेगुलेटर खोले
आजमगढ़: तमसा का जलस्तर कम होने के बाद बाढ़ खंड द्वारा शहर के सुरक्षा बांधों पर लगे रेगुलेटर खोल दिए गए। इससे रविवार की शाम तक शहर के निचले इलाकों का पानी तेजी के साथ उतरने लगा है। हालांकि अभी इन इलाकों में पूरी तरह से राहत मिलने में समय लगेगा। जनपद में 16 सिंतबर को हुई भारी बारिश के बाद से तमसा नदी उफान पर हो गई थी। इसके चलते आनन-फानन में प्रशासन ने सभी रेगुलेटर बंद कर दिए थे। जिससे शहर के निचले इलाकों में सीवर का गंदा पानी घरों में घुस गया। इलाकों में जलभराव से लोगों का जीवन बेपटरी हो गया था। बिजली, पीने के पानी के अभाव से लोग अपने घरों को छोड़कर अन्य स्थानों पर शरण लेने को विवश थे। एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद शनिवार को तमसा का जलस्तर कम हुआ तो शहर के रेगुलेटर खोल दिए गए। इसके बाद से पानी की निकासी तेज होने लगी। शहर के मातबरगंज, फराश टोला, कोलबाजबहादुर, कोलघाट, बागेश्वर नगर आदि निचले इलाकों केे राहत मिलनी शुरू हो गई है। इन इलाकों में कमर तक पानी लगा हुआ था। दो दिन रेगुलेटर खुलने से यह पानी अब घुटने तक पहुंच गया। उम्मीद जताई जा रही कि पूरी तरह पानी कम होने में अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment