खाने के पैसे मांगने पर मारपीट कर किया था कट्टे से फायर
अहरौला पुलिस ने फुलवरिया तिराहा के समीप से पकड़ा, तमंचा बरामद
आजमगढ़: अहरौला बाईपास के समीप स्थित ढाबा संचालक पर फायर करने व उसके पिता व कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर भागे तीन बदमाशों को पुलिस ने गुरुवार की सुबह फुलवरिया तिराहा के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद कर लिया। अहरौला क्षेत्र के हांसापुर कला गांव निवासी श्रीकृष्णा यादव पुत्र राजेंद्र यादव का अहरौला बाईपास पर ढाबा स्थित है। चार सितंबर की रात को लगभग नौ बजे चार पहिया वाहन से चार युवक उसके ढाबा पर आए। वे भोजन कर जब जाने लगे तो ढाबा संचालक ने उनसे रुपये मांगा। रूपये मांगने से नाराज होकर उक्त मनबढ़ों ने ढाबा पर रखे कुर्सी, मेज तोड़ने लगे और खाद्य सामग्री को उठाकर फेकने लगे। ढाबा संचालक ने जब प्रतिरोध किया तो मनबढ़ों ने जान से मारने की नियत से उस पर फायर कर दिया। गोली बगल से निकल जाने से वह बच गया। बीच बचाव के लिए ढाबा संचालक के पिता राजेंद्र यादव व उसके कर्मचारी मिश्रीलाल व रामजनम आए तो मनबढ़ों ने लाठी से उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया था। पीड़ित ढाबा संचालक ने इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अहरौला थाना के सब इंस्पेक्टर उक्त मुकदमे में फरार चल रहे तीन बदमाशों को गुरुवार की सुबह फुलवरिया तिराहा के समीप से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद कर लिया। पकड़े गए बदमाशों में सतीश रंजन गौड़ पुत्र हीरालाल गौड़, मंदीप गौड़ पुत्र जगदीश गौड़ व विजय गौड़ पुत्र रामकरन गौड़ ग्राम जाफरपुर सुकरौली थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर के निवासी हैं ।
Blogger Comment
Facebook Comment