.

आज़मगढ़:भारी बारिश से हुए जलजमाव को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक


24 घंटे लगातार ड्यूटी लगा जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें- डीएम

दवाओं के छिड़काव और बच्चों को जलजमाव वाले क्षेत्रों में ना रखने के निर्देश दिए

आजमगढ़ 28 सितम्बर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 16 सितंबर से 18 सितंबर तक हुई भारी बारिश के कारण जनपद के कई क्षेत्रों में हुए जलजमाव के निकासी के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई । जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के बागेश्वर, कोलाघाट, लोटस हॉस्पिटल, हीरापट्टी, फरास टोला तथा चांदमारी से तत्काल जल निकालने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि बड़ी हॉर्स पावर के वाटर पंप लगाकर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएl जिलाधिकारी ने कहा कि 24 घंटे लगातार जल निकासी की व्यवस्था एवं कर्मचारियों की लिखित रूप से ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंl जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 जल निगम, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता सेतु निगम तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को तत्काल पाइप, वाटर पंप तथा अन्य आवश्यक सामानों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिएl उन्होंने विद्युत विभाग के एक्सीयन को बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए l अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को जिलाधिकारी ने आवश्यकतानुसार रोड कटिंग कर पानी निकासी कराने के निर्देश दिएl जिलाधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के लेखपालों की भी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए l उन्होंने संबंधित क्षेत्र के बड़े काश्तकारों से भी आवश्यकतानुसार वाटर पंप, पंपिंग सेट तथा पाइप आदि की मदद लेने के लिए निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए l जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ को जलजमाव वाले क्षेत्रों में चूना, ब्लीचिंग पाउडर तथा एंटी लार्वा दवाओं के छिड़काव के निर्देश दिए, ताकि बीमारियां न फैलने पाए l उन्होंने कहा कि लगातार जलजमाव वाले क्षेत्रों में एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए l उन्होंने कहा कि जलजमाव के आसपास के क्षेत्रों में भी दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए l जिलाधिकारी ने कहा कि जलजमाव वाले क्षेत्रवासियों से संपर्क कर उन्हें आश्रय स्थलों पर ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा कि बच्चे किसी भी स्थिति मे जलजमाव वाले क्षेत्र में न रहने पाएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, उप जिलाधिकारी सदर वागीश कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इंद्र नारायण तिवारी, जीएम चीनी मिल सठियांव, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता सेतु निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ विकास कुमार, खंड विकास अधिकारी, अग्निशमन, पीएसी तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहेl

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment