.

.
.

आज़मगढ़: मम्मी-पापा ने गिफ्ट में दी हाईस्पीड बाइक, पर नहीं दिया हेलमेट !


अभिभावक भी हैं जिम्मेदार नवुयवकों द्वारा होने वाली दुर्घटनाओं के लिए-सुधीर जायसवाल, एसपी ट्रैफिक

आजमगढ़: माता-पिता ने हाई स्पीड बाइक तो गिफ्ट में दे दी लेकिन हेलमेट गिफ्ट नहीं किया। सोमवार को शहर में बाइक से फर्राटा भर रहा बेटा आखिरकार यातायात पुलिस की चेकिंग अभियान में पकड़ा गया तो कार्रवाई से गुजरना पड़ा। चेकिंग के दौरान जो पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाए गए, उन्हें भी यातायात नियमों व सुरक्षा के बारे में बताते हुए हिदायत दी गई। दो पहिया और चार पहिया वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और सुचारु यातायात के लिए शहर में विशेष चेकिग अभियान चला। शहर कोतवाली से लेकर आइटीआइ, हर्रा की चुंगी तक यातायात और पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए एसपी सुधीर कुमार जायसवाल के नेतृत्व में अभियान चला। चेकिग के दौरान बिना हेलमेट तेज रफ्तार युवक बाइक से गुजरा तो पहाड़पुर पुलिस चौकी के पास रोका गया। बाइक की नंबर प्लेट पर माम-डेड गिफ्टेड लिखा हुआ था। युवक ने पूछताछ बताया कि उसके मम्मी-पापा ने बाइक गिफ्ट में दी है। इसलिए ऐसा लिखवाया है। मम्मी-पापा ने हाई स्पीडर बाइक के साथ हेलमेट गिफ्ट नहीं किए, के सवाल पर युवक ने बताया कि हेलमेट गिफ्ट में नहीं मिली। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा बिना हेलमेट , ओवर स्पीड के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों के पालन करने व मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट लगाने तथा हेलमेट के प्रयोग हेतु हिदायत दी गयी । चेकिंग के दौरान जो पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाये गये उन्हें भी यातायात नियमों/सुरक्षा के बारे में बताया गया तथा हिदायत दी गयी ।यातायात प्रभारी कौशल कुमार पाठक, उप निरीक्षक यातायात धनंजय शर्मा व एचसीपी संतोष कुमार सिंह की टीम ने नरौली तिराहा, बागेश्वर नगर चौराहा, मुख्य चौक, पहाड़पुर तिराहा,आइटीआइ स्टैंड पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। बिना हेलमेट, ओवर स्पीड के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक भी किया गया। मानक के अनुरूप नंबर प्लेट लगाने और हेलमेट लगाने के लिए सचेत किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment