.

.
.

आज़मगढ़: अब प्रधान डाकघर में हो जाएगा आधार कार्ड सम्बंधित कार्य


डेढ़ महीने बाद अपडेट हुआ सर्वर, बनने लगा आधार कार्ड

हर दिन सूचना पढ़ने के बाद निराश होकर लौट रहे थे लोग

आजमगढ़: डेढ़ महीने बाद एक बार फिर आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रधान डाकघर आने वालों को शुक्रवार को राहत मिल गई। यहां आधार कार्ड बनाने और संशोधन का काम शुरू कर दिया गया। डाक मंडल के 52 पोस्ट आफिसों में आधार कार्ड बनाने की सुविधा दी गई है, लेकिन पहले दिन केवल प्रधान डाकघर में ही काम शुरू किया गया। कोरोना काल के बाद अप्रैल में आधार कार्ड बनना शुरू हुआ था, लेकिन 15 जुलाई की शाम अपडेट करने के बाद सर्वर ने काम करना बंद कर दिया था।यह समस्या पूरे देश में अचानक आने के बाद 16 जुलाई से काउंटर को भी बंद कर दिया गया था। गुरुवार की शाम मुख्यालय से सर्वर सही होने का संदेश आया तो शुक्रवार को प्रधान डाकघर में ट्रायल किया गया, जो सफल रहा। अब यहां नया आधार कार्ड बनाने के साथ उसमें कोई संशोधन भी करा सकते हैं।इससे पहले अचानक आई समस्या के बाद आने वाले लोग इधर-उधर भटकने के बाद वापस हो रहे थे।कारण कि काउंटर बंद की सूचना भी ऐसी जगह चस्पा की गई थी कि किसी की नजर पड़नी मुश्किल थी। फिलहाल देर से ही सही सर्वर ने साथ दिया तो काम भी शुरू हो गया। हालांकि, पहले दिन आधार बनवाने व संशोधन कराने वालों की संख्या काफी कम थी। पहले जहां एक दिन में सौ से ज्यादा लोग काउंटर पर आते थे और सुबह आठ बजे से लाइन लगती थी, वह स्थिति नहीं थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment