.

.
.

आज़मगढ़: हरिऔध कला भवन का तय समय में पूरा करें निर्माण- के. रविद्र नायक



नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन कला भवन,चंद्रमा ऋषि आश्रम और गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया

आजमगढ़: जिला नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण के. रविद्र नायक ने सोमवार को निर्माणाधीन हरिऔध कला भवन, महर्षि चंद्रमा ऋषि आश्रम और शहर के कांशीराम शहरी आवास कालोनी परिसर स्थित गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने हरिऔध कला भवन के निर्माण को निर्धारित समय से गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराने का निर्देश दिए। कहाकि हाल में एसी के अतिरिक्त वेंटिलेशन की व्यवस्था दुरुस्त कराएं। तमसा व सिलनी नदी के संगम पर स्थित महर्षि चंद्रमा ऋषि आश्रम के निरीक्षण में प्रमुख सचिव ने किचन, बाउंड्रीवाल, पानी की टंकी एवं नई बिल्डिग की गुणवत्ता को बनाए रखने के निर्देश दिए। कहाकि ऐसी व्यवस्था करें, जिससे दीवारें सीलन से बची रहें। किचन के दरवाजे पर सनमाइका लगाने को कहा। कार्यदायी संस्था एवं अभियंताओं को निर्माण कार्य समय से पूर्ण करने का निर्देश दिए। कहाकि शहर स्थित गोशाला (गो-आश्रय स्थल) के निरीक्षण में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध होनी चाहिए। मसलन, पशुओं के लिए हरे चारे, भूसे की पर्याप्त व्यवस्था इत्यादि। अधिक से अधिक गायें किसानों को देने और नया कान्हा गोशाला बन जाने पर गायों को रखने का भी निर्देश दिया। जिला समाज कल्याण एवं उद्यान विभाग पहुंचे तो उनका अभिलेखों का निरीक्षण पर विशेष जोर रहा। कहाकि उद्यान विभाग की योजनाओं से स्वयंसेवी संस्थाओं को जरूर जोड़ें। फूल, केला, अमरूद एवं अन्य फलों के पौध लगाने के भी निर्देश दिया। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी व अभियंता थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment