घायलों में 03 का बीएचयू,05 का आजमगढ़ में चल रहा इलाज
निजामाबाद के डोडोपुर में गैस सिलेंडर फटने से हुआ था हादसा
आजमगढ़: निजामाबाद थाना क्षेत्र के.डोडोपुर गांव में पिछले सप्ताह शुक्रवार की देर शाम को गैस सिलेंडर फटने से आग के चपेट में आ जाने से 11 लोग झुलस गए गए थे। घायलों में कई की हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था। जिसमें एक व्यक्ति की शनिवार की शाम को वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। इस बीच मंगलवार को बीएचयू में इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। डोडोपुर गांव निवासी लालमन पुत्र हदीस की बहू जास्मीन पिछले सप्ताह शुक्रवार की शाम लगभग छह बजे घर में भोजन बना रही थी जहां गैस रिसाव के चलते अचानक आग लग गई। जिससे घर में रखा सिलेंडर फट जाने से लालमन के मकान के एक मंजिला मकान की छत उड़ गई और मकान ध्वस्त हो गया था । वहीं इन घटना में आग और मलबे की चपेट में आने से 11 लोग झुलस गए थे। हादसे में लालमन, उसकी पत्नी रूबिकुल , बेटी नाज के अलावा पड़ोसी खुर्शीद के पुत्र शाहबाज, फुजैल गांव के मुल्ला अंसार, सना, फिरदौस, मैसर, सैफ ,हाकुर सहित सभी का डाक्टरों ने जिला अस्पताल में इलाज शुरू कर दिया था। गंभीर रूप से पांच घायलों को डाक्टर ने शनिवार की शाम को हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था। जहां वाराणसी ले जाते समय शनिवार को रास्ते में ही 40 वर्षीय मैसर पुत्र इसराइल की मौत हो गई थी। जबकि बीएचयू में इलाज के दौरान आज शाम को तीस वर्षीय हाकुर पुत्र ढेलई ने दम तोड़ दिया। मृत हाकुर फेरी लगा कर फाइबर का सामान बेचता था। उड़की एक तीन साल की पुत्री है। मौत की खबर मिलने के बाद से पत्नी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment