एसपी ने डीएम मऊ को अतिक्रमण का हिस्सा गिराने को लिखा पत्र
आजमगढ़ पुलिस प्रशासन ने दो दिन पूर्व किया था उसका मकान कुर्क
आजमगढ़ : पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार गैंग से जुड़े 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अनुज कनौजिया के आशियाने का अतिक्रमण वाला हिस्सा गिरेगा। एसपी ने जिलाधिकारी मऊ को पत्र लिखकर इस बात के लिए अनुरोध किया है। पुलिस प्रशासन ने बदमाश की नकेल कसने के लिए दो दिन पूर्व ही उसका मकान कुर्क कर लिया था। मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत बहलोपुर गांव निवासी अनुज कनौजिया कुख्यात बदमाश है। मऊ में उसने कई गंभीर अपराध किए हैं। पुलिस की उसे दबोचने की कई कोशिशें नाकाम साबित हुईं। ऐसे में प्रशासन ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। आजमगढ़ पुलिस काे उसकी गैंगस्टर मामले में तलाश है। हाथ न आने पर पुलिस उसके ऊपर धीरे-धीरे ही सही, लेकिन शिकंजा कसती जा रही है। पहले उसका मकान कुर्क किया, तो अब उसके अतिक्रमण का दायरा चिह्नित कर उसे गिराने की तैयारी में है। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुख्तार से जुड़े बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। उसी क्रम में अनुज कनौजिया पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। मैंने जिलाधिकारी मऊ को पत्र लिखा है, ताकि उसके मकान का अतिक्रमण वाला हिस्सा गिराया जा सके।
Blogger Comment
Facebook Comment