कोई नही बचा,यातायात नियमो के पालन को पुलिस कर्मियों का भी हुआ चालान
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह बुधवार की दोपहर को दफ्तर से निकलकर स्वयं पुलिस फोर्स के साथ सड़क पर उतर गए। उन्होंने रोडवेज के निकट स्थित बवाली मोड़ पर पहुंच कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। एसपी को चेकिंग करते देख शहर कोतवाल से लेकर सिपाही तक ने भी वाहनों को रोकवा कर चेकिंग करना चालू कर दिया। हालत यह हो गई कि वहां से गुजरने वाले पुलिस कर्मियों समेत सभी लोग कार्यवाही की जद में आ गए। अचानक बवाली मोड़ पर पुलिस की चेकिंग होते देख वाहन चालकों में खलबली मच गई। एसपी ने दो पहिया वाहन चालकों को बगैर हलेमेट, तीन सवारी, चार पहिया वाहन चालकों को बगैर सीट बेल्ट व बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाते हुए मिलने पर उनका चालान किया। वाहन चेकिंग के दौरान एसपी यातायात सुधीर जायसवाल, शहर कोतवाल केके गुप्त, रोडवेज चौकी प्रभारी कमलाकांत वर्मा, सिविल लाइन चौकी प्रभारी ज्ञानचंद शुक्ल, एलवल चौकी प्रभारी संजय तिवारी भी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment